गुमला: हर घर स्वच्छ जल देने की प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी हर घर नल योजना गुमला में बनने से पहले ही दम तोड़ती नजर आ रही है. इस योजना में ठेकेदार, अभियंता और मुखिया कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे जिसके चलते योजना की सफलता पर सवाल खड़े हो गए हैं? लोगों की शिकायत पर हमारी टीम ने करौंदी, फसिया, तेलगांव आदि पंचायतों में चल रहे नल जल योजना का हाल जानने की कोशिश की. इसमें जलसहिया से बातचीत की. जलसहिया बहूरा उराव ने बताया कि इस योजना में उनका कोई योगदान नहीं लिया गया है. ठेकेदार अपने लोगों को रखकर काम करा रहा है. जबकि इस योजना में जलसहिया की प्रमुख भूमिका होनी चाहिए. पेयजल आपूर्ति के लिए मामूली रूप से गड्ढे खोदकर पाइप बिछा दिया गया है. इतना ही नहीं कई जगहों पर पाइप जमीन के ऊपर रख दिए गए हैं.
काम से संतुष्ट नहीं जनप्रतिनिधि
मामले में करौंदी पंचायत की मुखिया रीना देवी ने भी इसकी पूरी जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की. लेकिन इतना जरूर कहा कि उनकी संतुष्टि के लायक काम नहीं हो रहा है. मामले में फसिया पंचायत के मुखिया नरेश उरांव से भी प्रतिक्रिया लेने पर उन्होंने भी असंतोष व्यक्त किया. मौके फसिया पंचायत की एक महिला ने बताया कि टंकी, कनेक्शन बनाकर ठेकेदार बिना बोरिंग कराए छोड़ दिया है. जिसके चलते इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
वहीं पेयजलापूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता, जूनियर इंजीनियर कोई संतोष जनक जबाब नहीं दे रहे हैं. बहरहाल इस योजना में अभी कई ऐसे मामले हैं जिसका खुलासा होना बाकी है.