पाकुड़: पाकुड़ नगर अंतर्गत वार्ड न० 14 के बागानपाड़ा में झारखंड प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने गठबंधन प्रत्याशी निशाद आलम के पक्ष में आम लोगो से हाथ छाप पर वोट देने की अपील की, उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार की कार्यशैली से विपक्षी घबराए हुए है, आज वे लोगों मुद्दाविहीन हो गए है. उनके पास सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठी का ही मुद्दा है. उनके पास आपस में लोगों को लड़कर, लोगों के बीच फूट डाल राज करने की नीति है. जो धरातल में फिसड्डी साबित हो रही है.
इसके साथ ही तनवीर आलम ने सरकार की योजनाओं को गिनते हुए कहा कि आज मैय्या सम्मान योजन तहत महिलाओं को 1000 प्रति माह राशि डीवीडी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में डालने का काम किया गया है. प्रत्येक गरीब परिवार की बकाया बिजली बिल माफ करने का कार्य किया गया. इतना ही नहीं 200 यूनिट बिजली फ्री देने का काम किया गया है. प्रत्येक बुजुर्ग महिला पुरुष को पेंशन से जोड़कर नया कृतिमान बनाया गया है. वही महिलाओं की 60 वर्ष में मिलने वाली पेंसन राशि की आयु सीमा घटाकर 50 वर्ष करने का कार्य किया वही परित्याग महिलाओं को भी पेंसन से जोड़ने का कार्य किया गया।सरकार द्वारा सावित्री बाई फुले, अबुआ आवास, हरा राशन कार्ड, धोती साड़ी योजना, सहित कई जनकल्याणकारी योजनाएं देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो इन सभी योजनाओं को जारी रखते हुए दिसंबर माह से मैया सम्मान योजन की राशि को बढ़ते हुए 2500 रु० प्रति माह कर दिया जाएगा.
वहीं जिला महासचिव अर्देंदु गांगुली,अल्पसंख्य जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज,जिला महासचिव कृष्णा यादव, नगर अध्यक्ष वंशराज गोप ने संयुक्त रूप से अपनी बातों को आम जनता के समक्ष रखा एवं हाथ छाप पर वोट देकर गठबंधन प्रत्याशी निशाद आलम जो को भरी मतों से जीत दिलाने का आग्रह किया. तो वहीं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया एवं सभी ने एक सुर में निशाद आलम जी को प्रचंड जीत दिलाने का संकल्प लिया.