पाकुड़: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनवीर आलम की अध्यक्षता में पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आलम ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि पाकुड़ विधानसभा चुनाव में उनकी माता, निसात आलम, को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा, “आप सभी ने झारखंड में सबसे अधिक मतों से जीत दिलाकर इतिहास रचने का काम किया है. इसके लिए मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं.”
आलम ने कहा, “आपने जो प्रेम, स्नेह, समर्थन और विश्वास जताया है, वह अतुलनीय है. अब हमारी जिम्मेदारी है कि सरकार की योजनाओं और लाभों को हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाए. मैं आपके सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा.”
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक, मोहम्मद असद हुसैन, शाहीन परवेज, बल्ला शेख, मिस्टर शेख, कृष्ण यादव समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.