जामताड़ा: समाहरणालय होकर गुजरने वाली जामताड़ा-देवघर मुख्य मार्ग पर नादियाचक गांव के समीप गुरुवार को टैंकर और एक बोरिंग गाड़ी के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में जहां दोनों गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है वहीं चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ही तरफ से गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही थी और तीखा मोड़ होने के कारण अचानक ही एक दूसरे के सामने आ गई और नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण लोग वहां इकट्ठा हो गए. पुलिस प्रशासन को फोन करके सूचना दी गई और एंबुलेंस को भी बुलाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी के वजह से इस जगह आए दिन दुर्घटना होती रहती है.