रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में 55 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि टाना भगत परिवारों को वस्त्र के लिए प्रतिवर्ष दो बार 4-4 हजार रुपये दिये जायेंगे।
कुछ अहम फैसले:
• राज्य की 36 अनुसूचित जातियों (जो अनुसूची 1 और 2 में शामिल हैं) उन्हें केंद्र से जातिगत आरक्षण और ईडब्ल्यूएस का लाभ नहीं मिलता है. इसलिए अब केंद्र से जारी आय एवं परिसंपत्ति प्रपत्र को राज्य सरकार ने अंगीकृत करने का फैसला लिया है।
• सरकार की ओर से केस लड़ने के लिए पैसे खर्च किये गये थे। इसके लिए आकस्मिकता निधि से 2 करोड़ रुपये की अग्रीम निकासी की घटनोत्तर स्वीकृति।
• 405 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को IIM रांची से ट्रैंनिंग मिलेगा।
• लोहरदगा में बनेगा समाहरणालय भवन. मिली प्रशासनिक स्वीकृत ₹45.80 करोड़खर्च होंगे।
• टाना भगतों को साल में 2 बार कपड़े के लिए 4000 रुपये, इसके लिए 3.68 करोड़ की स्वीकृति।
• सरकार की ओर से केस लड़ने के लिए पैसे खर्च किये गये थे। इसके लिए आकस्मिकता निधि से 2 करोड़ रुपये की अग्रीम निकासी की घटनोत्तर स्वीकृति।
• झारखंड में मनरेगा मजदूरों को मिलेगा 237 प्रति मानव दिवस। राज सरकार 27 रुपये अतिरिक्त राशि देगी. अभी केंद्र से 210 रुपये मिलता है।
• अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी विधेयक को मिली स्वीकृति। मानसून सत्र में पास होगा बिल।