तमिलनाडु : कल्लाकुरिची जिले में कथित तौर पर नकली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज़्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने इसकी पुष्टि की है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की. इस मामले में 49 वर्षीय (अवैध शराब विक्रेता) के. कन्नुकुट्टी को गिरफ़्तार किया गया है और उसके पास से ज़ब्त की गई लगभग 200 लीटर अवैध शराब की जांच में पता चला है कि उसमें जानलेवा ‘मेथनॉल’ था.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर दुख जताया और कहा कि इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है. स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने वाले लोगों की मौत की ख़बर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं. इस मामले में शामिल लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की गई है.’
उन्होंने कहा, ‘अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी. समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा.’ तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राज्यपाल की ओर से तमिलनाडु राजभवन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई. कई अन्य की हालत गंभीर है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और अस्पतालों में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
राज्यपाल ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से जहरीली शराब पीने से मौतों की लगातार आ रही खबरों पर चिंता जताई. पोस्ट में आगे कहा गया, ‘समय-समय पर हमारे राज्य के विभिन्न हिस्सों से जहरीली शराब पीने से मौतों की खबरें आती रहती हैं. ये अवैध शराब के उत्पादन और खपत को रोकने में जारी कमियों को दर्शाती हैं. यह गंभीर चिंता का विषय है.’ सीबीसीआईडी करेगी मामले की जांच
कल्लाकुरिची कलेक्टर एमएस प्रशांत के अनुसार, अब तक 109 लोग भर्ती हुए हैं, जिनमें से अकेले कल्लाकुरिची में 30 लोगों की मौत हो चुकी है. तीन को छोड़कर बाकी सभी का पोस्टमार्टम हो चुका है. लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस समेत सभी सुविधाओं का इंतजाम कर लिया गया है. जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. सलेम और त्रिची समेत आसपास के जिलों से डॉक्टर और स्पेशल मेडिकल स्टाफ यहां मौजूद हैं. पोस्टमार्टम के लिए फोरेंसिक टीम को भी तुरंत तैनात कर दिया गया है. सीबीसीआईडी ने जांच अपने हाथ में ले ली है. एक व्यक्ति हिरासत में है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.