चाईबासा। चक्रधरपुर थाना की पुलिस ने युवती सादिया कौशर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पिता और उसके दोनों भाई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मो. मुस्तफा(मृतका के पिता), शेख मो. बकाश और मो. शाद(दोनों युवती का भाई) शामिल है। तीनों आरोपियों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। उक्त जानकारी चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने युवती को इतना मारा की वह मौके पर ही दम तोड़ दी। जिसके बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए युवती को कुंआ में फेंक कर मनगढंत कहानी तैयार किया था।
वीडियो कॉल पर बातचीत करते पकड़ी गई थी सादिया कौशर
एसपी ने बताया कि युवती की हत्या के पीछे सिर्फ छोटा सा कारण था। वह यह था कि युवती अपने प्रेमी से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही थी। सादिया के पिता ने खुद से बेटी की हत्या कर दी और दोनों बेटों की मदद से उसके लाश को ठिकाना लगाया था। लेकिन, पुलिस के अनुसंधान में पूरा मामले का खुलासा हो गया।