रांचीः कोयंबटूर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य कर रहे बोकारो के समीर कुमार की संदेहास्पद िस्थति में मौत को लेकर परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को समीर के शव को लेकर परिजन रांची पहुंचे और राजभवन के समक्ष धरना पर बैठ गए। परिजनों का कहना है कि समीर ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या कर दी गई है। समीर के भाई प्रवीण का कहना है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम से पहले ही एक कागजात पर साइन करा लिया, जिसमें बॉडी सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जानी थी। इसके बाद बॉडी को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
समीर की बहन आकांक्षा ने बताया कि ड्यूटी जॉइन करने के बाद कैंपस में उसे टीका लगाने पर रोक लगा दी गयी थी। पूजा के लिए लायी गयी सामग्री डस्टबीन में पायी गयी। साथ ही उसने बताया कि प्रबंधन ने कुछ दिन के लिए उसकी ड्यूटी वॉर्डन के तौर पर लगायी थी। घटना से ठीक पहले रात में सभी स्टूडेंट्स का अटेंडेंस बनाकर आया था और अगले दिन से वॉर्डन की ड्यूटी नहीं करने की बात परिजनों से कही थी। अगले दिन सुबह कॉलेज प्रबंधन ने फोन पर समीर के सुसाइड करने की जानकारी दी। बहन आकांक्षा का कहना है कि राउंड के दौरान भाई ने कुछ ऐसी घटना देखी जिसे छिपाने के उद्देश्य से उसकी हत्या कर दी गयी है। आकांक्षा ने घटना की फॉरेंसिक जांच की मांग राज्यपाल से की है।
समीर के माता-पिता ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे उससे बात हुई थी। उससे पहले शाम को वीडियो कॉल कर अपना कमरा भी दिखाया और बताया कि वह शिफ्ट हो गया है। एचओडी द्वारा एक माह बाद विभाग बदलने के आश्वासन के बाद ज्वाइन किया है। परिजनों ने इस मामले में एचओडी की भूमिका पर संदेहास्पद होने की आशंका जताई है। कहा कि समीर की नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई थी। उसे जबरदस्ती वार्डन में ज्वाइन करा दिया गया है।
सांसद संजय सेठ ने कहा कि मामला संदेहास्पद है। उन्होंने रि-पोस्टमार्टम की मांग की है। ताकि की दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी आग्रह किया है कि संबंधित राज्य के सीएम से बात कर समीर के परिजनों को न्याय दिलाएं।
मामले में विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि घटना काफी दुःखद है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से आग्रह करेंगे कि शव का रि-पोस्टमार्टम कराए। ताकि, घटना का पटाक्षेप हो सके और समीर के परिजनों काे न्याय मिल सके।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.