झारखंड: झारखंड के पारा शिक्षकों का वेतनमान और अन्य मुद्दों पर आज शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम से बातचीत होने वाली है। झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है। बैठक दोपहर 3.30 बजे शिक्षा मंत्री के कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगी। इस बैठक में झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई के 10 प्रतिनिधि शामिल होंगे। पारा शिक्षक वेतनमान, ईपीएफ का लाभ, अनुकंपा पर नौकरी, सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष करने और सीटीईटी सफल शिक्षकों को आकलन परीक्षा से छूट देने की मांग कर रहे हैं।
इसके अलावा, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को बालकृष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय में हुई। बैठक में राज्य के हाई स्कूल शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर 10 अगस्त को काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। बैठक में हाई स्कूल प्रधानाध्यापक नियुक्ति नियमावली में संशोधन, वरीयता के आधार पर नियुक्ति और शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने की मांग की गई। इसके साथ ही, उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापन के लिए परीक्षा लेने का विरोध भी किया गया।