जमशेदपुर : झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिला स्तरीय कला उत्सव 2023 का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीण क्षेत्र से आए छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य एवं कला को प्रस्तुत कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. पीपुल्स एकेडमी में जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुति पेश की जा रही है, जहां नृत्य के माध्यम से कई छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं. वहीं, माटी कला को बढ़ावा देने के लिए कई छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है, जहां छात्र अपनी कला को मूर्ति के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : राज्य के मिशनरी स्कूलों में 11 अक्टूबर को छुट्टी की घोषणा
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिलेगा मौका
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की पहल पर ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए पहले प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसके चयनित छात्र-छात्राएं अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. यहां से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जहा से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी छात्रों को जाने का अवसर प्राप्त होगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड-बिहार समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें मौसम का ताजा हाल