जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के चौधरी होटल के पास 1 फरवरी को टकलू लोहार की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुख्य शूटर सौरभ यादव उर्फ साहिल यादव उर्फ गोलू और साजिशकर्ता रघुनाथ मन्ना उर्फ रघु मन्ना को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने साहिल की गिरफ्तारी दिल्ली से की है. वहीं इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता माशूक मनीष और शूटर कांडी अब तक फरार चल रहा है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:बजट सत्र के चौथे दिन जमकर हुआ हंगामा, आरक्षण बिल लौटाए जाने का विरोध
ये भी पढ़ें:डॉक्टर की खुदकुशी मामले में AAP विधायक प्रकाश जरवाल दोषी करार, सजा होते ही जाएगी विधायकी
ये भी पढ़ें:बड़ी खबर : विद्युत उपभोक्ताओं को लगा झटका, अब प्रति यूनिट चुकाने होंगे 35 पैसे अधिक
ये भी पढ़ें:केंद्रीय सदस्य मनीष सिंह पर एससी-एसटी का मुकदमा, आजसू ने जांच की मांग को लेकर दिया धरना
ये भी पढ़ें:सीबीआई ने अखिलेश यादव को भेजा नोटिस, गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया