रांची। कांके रोड स्थित गोंदा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नशे के कारोबार और तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
गुप्त सूत्रों के अनुसार, टंगराटोली हातमा में पुलिस ने बड़ी कारवाई की। मामले में करवाई करते हुए भोलू मिर्घा को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी सदर, थाना प्रभारी गोंदा के साथ पुलिस बल ने छापेमारी कर 13 पुड़िया ब्राउन शुगर, 600 ग्राम गांजा, 75 हजार रुपया के साथ 6 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।