हंसते-हंसते देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह की
रांची : आज (28 सितंबर) 112 वी जयंती है। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य के सहायक सचिव महेंद्र पाठक उपस्थित थे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रांची जिला के सचिव अजय सिंह ने किया। जयंती समारोह में सर्वप्रथम भगत सिंह के चित्र पर बारी बारी से सभी साथियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गगनभेदी नारों के साथ और कम्युनिस्ट अंतरराष्ट्रीय गान के साथ समापन की गई ।जयंती समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य के सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने कहा भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा है ।भगत सिंह के विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने और आज के युवाओं को प्रेरित करने की आवश्यकता है ।पाठक ने कहा कि देश मे फासीवाद का खतरा मंडरा रहा है ।पूरे इतिहास को बदल कर सरकार फ़ासिस्ज़्म थोप रहा है। शिक्षा पद्धति को बदला जा रहा है ।केंद्र की सरकार इतिहास और शिक्षा नीति को बदलकर नई शिक्षा पद्धति जिसमें न तो रोजगार मिलेगा और न हीदेश काभला हो सकता है ।ऐसी परिस्थिति में भगत सिंह की विचारधारा ही देश को बचा सकती है ।इसलिए गांव-गांव तक ले जाने की जरूरत है ।जिला सचिव अजय सिंह ने कहा की भगतसिंह के विचार आज भी प्रशंगिक है ।इनके विचारों को अपनाने की जरुरत है ।भगतसिंह को सच्ची श्रद्धांजलि इनके आदर्शो पर चलने के लिए संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्व प्रदेश सचिव पॉवेल कुमार ,इप्टा के श्यामल चक्रवर्ती ,उमेश नजीर उमेश कुमार ,युवा साथी रवि पीटर, नमन यादव ए आई वाई ए के विष्णु कुमार सहित कई लोगों ने संबोधित किया ।नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा आज युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के जन्मदिन पर संकल्प लेते हैं उनके विचारों को आम जनता तक पहुंचाएंगे । जो सरकार भगत सिंह के विचार धारा को मिटाना चाहती है ,उस सरकार को सबक सिखाने के लिए राज्य के तमाम छात्रों और युवाओं को गोलबंद कर जन आंदोलन विकसित करेंगे सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे । समारोह में महेंद्र पाठक ,अजय कुमार सिंह ,उमेश प्रसाद ,उमेश नजीर ,विष्णु कुमार ,निर्मल यादव ,रवि पीटर,सुनील जी, रमजान कुरैशी, मनोज कुमार, मधुर कुमार, श्यामल चक्रवर्ती ,कमलेश पासवान ,जितेंद्र मिश्रा ,अशोक कुमार ,नागेंद्र प्रसाद सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया।