नई दिल्ली: राजस्थान के जैसलमेर में 21 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक आयोजित होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी. बैठक में रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी दरों में अहम बदलाव होने की संभावना है.
सिगरेट और तंबाकू हो सकते हैं महंगे
माना जा रहा है कि तंबाकू और सिगरेट जैसे उत्पादों पर टैक्स को मौजूदा 28% से बढ़ाकर 35% करने का प्रस्ताव मंजूर किया जा सकता है. यह कदम रेवेन्यू कलेक्शन को बढ़ाने के प्रयास का हिस्सा है.
हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर राहत संभव
इस बैठक में मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी से छूट की घोषणा की जा सकती है. लंबे समय से यह मांग उठ रही थी, और इस कदम से नागरिकों को वित्तीय राहत मिलेगी.
सस्ती और महंगी होने वाली चीजें
बॉटल वॉटर या पैकेज्ड पानी(20 लीटर और अधिक) पर GST को 18% से घटाकर 5% तक किया जाएगा.
10,000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिलों पर भी GST को 12% से घटाकर 5% तक किया जा सकता है.
नोटबुक पर भी जीएसटी कम करके 5% किया जा सकता है. सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाई जा सकती है.
15,000 रुपये प्रति जोड़ी से अधिक कीमत वाले जूतों पर GST 18% से बढ़ाकर 28% तक किया जा सकता है.
25,000 रुपये से अधिक कीमत वाली कलाई घड़ियों पर भी GST 18% से बढ़ाकर 28% किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें भारत सरकार ने 18 OTT प्लेटफॉर्म्स को किया ब्लॉक, जानें क्या है कारण
जीएसटी काउंसिल की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं. अब देखना यह है कि कौन-कौन से प्रस्ताव पास होते हैं और नागरिकों को राहत मिलती है या नहीं