जोहार ब्रेकिंग

रांची में बनेगा ताज होटल, झारखंड सरकार और द टाटा इंटरप्राइजेज के बीच करार

रांची : राजधानी में ताज होटल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही इसका निर्माण भी शुरू हो जाएगा. झारखंड मंत्रालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में नगर विकास एवं आवास विभाग और द टाटा इंटरप्राइजेज की अनुषंगी इकाई द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के बीच ताज होटल निर्माण हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में एक ऐसी व्यवस्था खड़ा करना चाहते हैं, जहां सभी की भागीदारी से झारखंड को एक नई पहचान दे सकें. इसके लिए सरकार गठन के साथ ही आंतरिक संसाधनों का बेहतर से बेहतर सदुपयोग और यहां की प्रतिभाओं को तराशने के लिए एक-एक कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि राज्य में विकास का नया आयाम दे सकें. उन्होंने कहा कि इसके लिए लंबे समय से प्रयास जारी था, जो अब साकार हो रहा है. आज का दिन काफी ऐतिहासिक और सुखद अनुभव देने वाला है. इस सुखद अनुभव में और भी इज़ाफ़ा उस वक्त होगा जब ताज होटल राज्यवासियों को समर्पित किया जाएगा. ताज होटल के स्थापित होने से पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे झारखंड को वैश्विक पहचान मिलेगी.

अन्य संसाधनों से भी धनी है झारखंड

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को खनिज संसाधनों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, लेकिन यहां खनिज के अलावे अन्य कई संसाधन हैं, जो इस राज्य को आगे ले  जाने के लिए काफी है. लेकिन, शायद नीतियां ऐसी नहीं बनी जो इन संसाधनों के जरिए झारखंड में विकास को गति दे सके. इस बात का हमें शुरू से अफसोस रहा है, लेकिन अब सरकार इससे आगे बढ़कर राज्य को नई दिशा देने के लिए पूरी ताकत के साथ कार्य कर रही है और उसके उत्साहवर्धक परिणाम देखने को भी मिल रहे हैं.

तो पलायन की जरूरत नहीं पड़ेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार की खातिर झारखंड से बड़ी संख्या में लोगों का पलायन देश और विदेश के लिए होता है. अगर कोई बेहतर रोजगार और बेहतर जीवन के लिए बाहर जाता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि अगर इस राज्य में रोजगार से संबंधित नीतियों को बेहतर तरीके से बनाकर अमल में लाया जाए तो यहां से युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हमारी सरकार अपने ही राज्य में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

बेहतर चीजों को ग्रहण करना चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अक्सर सरकारी कार्यक्रमों और निजी वजह से भी अन्य राज्यों का भ्रमण करता रहता हूं. वहां कई कार्यक्रमों और गतिविधियों में भी शामिल होता हूं. वहां काफी कुछ जानने-समझने का मौका मिलता है. मेरा मानना है कि दूसरों की अगर अच्छी चीज हमारी व्यवस्था के लिए बेहतर होगी तो उसे जरूर ग्रहण करना चाहिए. इससे राज्य और राज्यवासियों बेहतर व्यवस्था देने और आगे ले जाने का राह प्रशस्त होगा.

टाटा समूह के साथ झारखंड का रिश्ता पुराना

मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा समूह के साथ झारखंड का रिश्ता काफी पुराना है. इस रिश्ते के 100 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं. इस दौरान टाटा समूह ने औद्योगिक और अन्य माध्यमों से झारखंड के विकास में अहम रोल निभाती आ रही है. इस रिश्ते को हम और भी मजबूत कर सकते हैं, जब राज्य के लोगों के साथ भी इस रिश्ते को और मजबूत कर सकें. मैं वर्षों पुराने इस रिश्ते को लेकर टाटा समूह से पूरे अधिकार से कर सकता हूं कि वह राज्य की जनता के हितों को प्राथमिकता दें. टाटा समूह भी इस बात से भली-भांति वाकिफ है और वह इसमें पूरा सहयोग करेगी.

राज्य सरकार साथ चलने को तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा समूह की कई  इकाईयां यहां वर्षों से स्थापित है. इन इकाइयों और प्रतिष्ठानों में लाखों लोगों को रोजगार मिला हुआ है. यह समूह यहां कई और उद्यम स्थापित करने के लिए आगे आ रहा है. ऐसे में राज्य सरकार इस समूह के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है. हम सभी की भागीदारी से  झारखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने में कामयाब होंगे.

देश को आगे बढ़ाने में झारखंड का अहम योगदान

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह देश को आगे बढ़ाने में टाटा का है. उसी तरह झारखंड के बिना भी देश आगे नहीं बढ़ सकता है. झारखंड अगर अपने हाथ रोक ले तो देश की अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. लेकिन हमारी सरकार सभी के साथ देश को आगे ले जाने की सोच रखती है और इसमें यह राज्य पूरा योगदान दे रही है.

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच झारखंड में कई अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का शानदार और सफल आयोजन हुआ. इस आयोजन को देश- दुनिया में सराहना मिली. भविष्य में भी ऐसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित होनी है. ऐसे में ताज होटल के यहां स्थापित होने से हम अपने प्रतिभागियों को और भी बेहतर व्यवस्था और सुविधा दे सकेंगे.

Recent Posts

  • दिल्ली की खबरें

Son of Sardar’ के डायरेक्टर अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन, नशे में धुत दोस्त गिरफ्तार

मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…

3 minutes ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए की गई भव्य तैयारी

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…

28 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

कल सरकार का है शपथ ग्रहण, रांची में नहीं चलेंगे ऑटो व ई-रिक्शा; आप भी चेक कर लें नया ट्रैफिक प्लान

ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…

44 minutes ago
  • शिक्षा

झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में 316 सीटें खाली, स्पेशल काउंसेलिंग शुरू

रांची: झारखंड में राज्य के 9  मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…

1 hour ago
  • झारखंड

हाथी के हमले से महिला की गई जान, दो घायल

हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…

1 hour ago
  • खेल

उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 गेंदों में शतक जड़कर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा

गुजरात: विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करते…

2 hours ago

This website uses cookies.