Chatra : Dream 11 एक ऑनलाइन फैंटेसी गेम है, जिसने देशभर में कई लोगों की किस्मत बदली है। झारखंड के चतरा जिले के शाहिद नामक एक दर्जी की कहानी भी ऐसी ही है। शाहिद कभी अपने छोटे से टेलरिंग की दुकान से परिवार चलाते थे। लेकिन अब वह करोड़पति बन चुके हैं । शाहिद चतरा जिले के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने Dream 11 से इतनी बड़ी राशि जीती है।
25 मार्च 2025 को शाहिद ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मैच – पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस – के दौरान Dream 11 पर अपनी टीम बनाई थी। उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और शाहिद ने पूरे तीन करोड़ रुपए जीत लिए। यह अब तक की राज्य में Dream 11 से जीतने वाली सबसे बड़ी राशि है। इससे पहले किसी ने अधिकतम एक करोड़ रुपए ही जीते थे ।
तीन करोड़ जीतने के बाद शाहिद की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। पहले वह चतरा के अव्वल मोहल्ला में स्थित अपनी दुकान में दर्जी का काम करते थे और खपरैल मकान में रहते थे। अब वह रांची में नया फ्लैट खरीदने की तैयारी में हैं। जीतने के बाद से उन्होंने अपनी दर्जी की दुकान पर दोबारा कदम नहीं रखा है ।
Also Read : दिल्ली विधानसभा में छह को भगवान महावीर गाथा का आयोजन
Also Read : नामकुम थाना का दारोगा चढ़ा ACB के हत्थे
Also Read : दुनिया भर में 40% नौकरियां खा सकता है AI, UN की रिपोर्ट में दावा
Also Read : झारखंड कैडर के 18 IPS को मिला आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक
Also Read : CSK vs DC में कल होगी भिड़ंत, जानें किस टीम का पलड़ा भारी….
Also Read : EMI पर खरीदा i-phone तो पिता ने लगाई फटकार, फिर…
Also Read : स्कूटी सवार युवक को सिर में मा’री गो’ली, फिर…
Also Read : ED का खुलासा : सांठ-गांठ कर अस्पताल के पैनल में फर्जी दावों की हो रही थी प्रोसेसिंग