JoharLive Desk
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करती नजर आ सकती हैं।
तापसी पन्नू फिल्मों में शानदार काम कर रही हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘पिंक’ और ‘बदला’ में उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। तापसी को बड़े प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। तापसी अब संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म ‘सिया जिया’ में काम कर सकती हैं।
कहा जा रहा है कि तापसी फिल्म में डबल रोल प्ले कर सकती हैं। फिल्म का को-प्रोडक्शन शबीना खान करेंगी। फिलहाल अभी तक इस बात को लेकर कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया गया है कि फिल्म का निर्देशन कौन करेगा। फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल की जा चुकी है। फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष शुरू हो जाएगी।