T20 World Cup 2024.  टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वें लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हरा दिया है. बता दें कि यह ग्रुप बी का आखिरी मैच था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत मिलते इंग्लैंड को सुपर 8 का टिकट मिल गया. इस तरह से ग्रुप बी का आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाई हो गई. जबकि स्कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इनके अलावा 8 और टीमें हैं, जिनका टूर्नामेंट का सफर समाप्त हो गया. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए से पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड की टीम बाहर हो गई है. ग्रुप बी से स्कॉटलैंड, ओमान और नामीबिया की टीम का सफर समाप्त हो गया है.

वहीं बात करें ग्रुप सी से की तो न्यूजीलैंड, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी की टीम सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई है, जबकि ग्रुप डी से नेपाल और श्रीलंका की टीम क्वॉलिफिकेशन की रेस से बाहर हुई है. वहीं, 7 टीमों ने सुपर 8 में जगह बना ली है, जिसमें भारत, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है. बांग्लादेश और नीदरलैंड में से कोई एक टीम सुपर 8 में पहुंचेगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया वर्सेस स्कॉटलैंड मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे.

जिससे सभी को यही लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया और टीम सुपर 8 में पहुंच गई. जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने ग्रुप स्टेज के चारों मैच जीते हैं. इस मैच में स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने 34 गेंदों में 60 रन बनाए. जबकि जॉर्ज मुन्से ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए तो वहीं कप्तान रिची बेरिंगटन 31 गेंदों में 42 रन की पारी खेली.

वहीं मैच में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को 2 विकेट मिले और एक-एक विकेट एश्टन एगर, नैथन एलिस और एडम जैम्पा को मिले. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, क्योंकि 60 रन पर तीन विकेट गिर गए थे. जिसके बाद ट्रेविस हेड (68) और मार्कस स्टोइनिस (59) के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई, जिससे मैच ने पलटी मारी. वहीं, डेविड ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए थे.

 

Share.
Exit mobile version