दुबई: टी-20 विश्व कप 2021 के दूसरे दिन चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने इतिहास से उलट भारत को 10 विकट से हराया. इस दौरान भारतीय टीम के गेंदबाज फीके दिखाई दिए तो वहीं पाकिस्तान के कप्तान और बल्लेबाज बाबर आजम (79), मोहम्मद रिजवान (68) ने मैच को एक तरफा कर किया.