रांची: 4 साल के बाद एक बार फिर रांची में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का जमावड़ा लगेगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को टी-20 मुकाबला खेला जायेगा. बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक में यह जानकारी दी गई. न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी.
17 नवंबर को पहला टी-20 मुकाबला जयपुर में, दूसरा 19 नवंबर को रांची में और तीसरा 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जायेगा. कानपुर में पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से 29 नवंबर तक और दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में 3 से 7 दिसंबर तक खेला जायेगा. जेएससीए में आखिरी टी-20 मैच 2017 में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की सोमवार 20 सितंबर को 9वीं एपेक्स काउंसिल की मीटिंग हुई.
इस बैठक में कई निर्णय लिए गए. जिनमें 2021-22 के इंटरनेशनल होम सीजन का एलान भी शामिल है. बीसीसीआई ने ये भी जानकारी दे दी है कि कब भारतीय टीम किस टीम से भिड़ेगी. जून 2022 तक चार देश भारत का दौरा करने वाले हैं और भारत में जून 2022 तक लगातार क्रिकेट खेली जाएगी. इसमें सबसे बड़ी बात है कि इस बार तीन टी-20 मैच की सीरीज में दूसरा टी-20 मुक़ाबला इंडिया और न्यूजीलैंड का रांची में खेला जाएगा. ICC T20 World Cup 2021 के ठीक बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. जहां नवंबर और दिसंबर में दोनों देशों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम को भारत का दौरा करना है, जहां फरवरी 2022 के महीने में 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज का आयोजन होगा. वहीं, फरवरी-मार्च 2022 में श्रीलंका की टीम भारत आएगी, जो दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी. इसके अलावा जून 2022 में साउथ अफ्रीका को भारत दौरे पर आना है. दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.