जमशेदपुर : धनतेरस के पावन मौके पर जमशेदपुर की सामाजिक संस्था लोक समर्पण ने गरीब तबके के बच्चों के साथ मनाया. इनके द्वारा बिरसानगर स्थित मोची बस्ती स्कुल मे छात्रों के बीच दीपावली के दिये व पटाकों का वितरण किया गया.

संस्था के अध्यक्ष ललित दास ने इस दौरान बस्ती के कई घरों मे दिये भी जलाये, वहीँ भारी संख्या मे बच्चों के बिच दिये, मोमबत्ती, पटाखे व मिठाईयों का वितरण भी किया गया. इस दौरान बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे. अध्यक्ष ललित दास ने कहा कि अपने लिए तो सभी दीपावली मनाते हैं लेकिन एक सामाजिक कार्यकर्त्ता होने के नाते संस्था के सभी सदस्यों का दायित्व है की उनके घर को भी रौशन करें जिनके घरों मे दीपावली मे भी अंधेरा है. इन छोटे छोटे बच्चों के चेहरे पर त्योहारों के दौरान खुशी दिखे ऐसा प्रयास हम सभी कों मिलकर करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: पांच साल की मासूम के साथ चाचा ने की दरिंदगी, पहले रेप फिर उतारा मौत के घाट

Share.
Exit mobile version