गुमला: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी सहित जिले के वरिय अधिकारी मौजूद रहें. कार्यक्रम के दौरान समस्त अधिकारियों ने जिलावासियों को मतदान करने के प्रति प्रेरित किया. कार्यक्रम में नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड दिया गया. साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया.
इसके अलावा विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लिया और हस्ताक्षर अभियान का आरंभ कराया. इस अवसर पर मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि गुमला जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में पूरी सतर्कता बरती गई है और लगभग 59000 नए मतदाताओं को शामिल किया गया है. जिले में कुल 776272 मतदाता हैं. वहीं मतदाता दिवस पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई.
ये भी पढ़ें: आपके दिए आइडिया को BJP मेनिफेस्टो में करेगी शामिल, NaMo ऐप पर दें अपनी राय