नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित बदसलूकी के मामले में आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके साथ जो हुआ वो बहुत बुरा हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था. मैंने अपने साथ हुई घटना पर पुलिस को अपना बयान दे दिया है.’ मुझे उम्मीद है कि उचित कार्रवाई की जाएगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे. मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने प्रार्थना की. ‘चरित्र हनन’ करने की कोशिश करने वालों ने कहा कि वे दूसरे पक्ष के कहने पर ऐसा कर रहे हैं, भगवान उन्हें भी सद्बुद्धि दे. देश में अहम चुनाव हो रहे हैं, स्वाति मालीवाल अहम नहीं हैं, देश के मुद्दे अहम हैं. भाजपाइयों से विशेष अनुरोध है कि इस घटना पर राजनीति न करें.”
मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 16, 2024
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया
घटना के करीब तीन दिन बाद गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची और करीब चार घंटे तक वहां रही. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दिल्ली पुलिस ने स्वाति का बयान दर्ज किया है. स्वाति मालीवाल ने सोमवार (13 मई) की पूरी घटना दिल्ली पुलिस को बताई. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने पीसीआर कॉल की. सीएम केजरीवाल के निजी सचिव ने उनके साथ क्या किया? उन्हें कैसे पीटा गया. अब दिल्ली पुलिस ने उनके बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. स्वाति के शिकायत दर्ज कराने के बाद केजरीवाल और विभव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल ने स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाह और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ अंजीता के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. अब मालीवाल के बयान के बाद दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज कर सकती है.
इसे भी पढ़ें: जुगाड़ से तैयार हो जाएगी निगम की 15 गाड़ियां, 57 गाड़ियों को ईवी में कंवर्ट करने के बाद पार्ट्स को किया जा रहा ‘रीयूज’