नई दिल्ली : स्वाति मालीवाल बदसलूकी केस में नया अपडेट सामने आया है. दरअसल मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) गठित की गई है. सोमवार शाम को दिल्ली पुलिस की टीम विभव कुमार को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी. इस दौरान उत्तरी जिले की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंजिता चेपयाना और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वाति मालीवाल मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. एक हफ्ते पहले आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मारपीट की थी. एसआईटी टीम का नेतृत्व उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिता चिपियाला करेंगी.
इनके तहत ही टीम जांच करेगी। इसके अलावा इंस्पेक्टर रैंक के तीन अधिकारी भी एसआईटी टीम में शामिल हैं. इसके साथ ही केस दर्ज करने वाले सिविल लाइन थाने के अधिकारी भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेगी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 13 मई की सुबह क्या हुआ था? पूरी घटना जानने के लिए पुलिस ने विभव की मौजूदगी में घटनास्थल दोहराया. सूत्रों का कहना है कि विभव पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह सिर्फ हां या ना में जवाब दे रहे हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़ी हर कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है.
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम केस को मजबूत करने के लिए हर सबूत जुटाने में लगी हुई है. पुलिस टीम ने सीएम आवास पर मौजूद कई कर्मचारियों और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए. अभी 15 से 20 और लोगों के बयान दर्ज होने बाकी हैं. इनमें पीसीआर स्टाफ और सिविल लाइंस थाना प्रभारी भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: जयंत सिन्हा ने ना वोट डाला, ना ही किया पार्टी का प्रचार, बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.