नई दिल्ली : स्वाति मालीवाल बदसलूकी केस में नया अपडेट सामने आया है. दरअसल मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) गठित की गई है. सोमवार शाम को दिल्ली पुलिस की टीम विभव कुमार को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी. इस दौरान उत्तरी जिले की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंजिता चेपयाना और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
Delhi Police forms SIT to probe Swati Maliwal assault case
Read @ANI Story | https://t.co/140BoosbWo#swatimaliwalassault #Delhipolice #AAP pic.twitter.com/ujfArar9CR
— ANI Digital (@ani_digital) May 21, 2024
अंजिता चिपियाला टीम का नेतृत्व करेंगी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वाति मालीवाल मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. एक हफ्ते पहले आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मारपीट की थी. एसआईटी टीम का नेतृत्व उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिता चिपियाला करेंगी.
एसआईटी में ये अधिकारी भी शामिल होंगे
इनके तहत ही टीम जांच करेगी। इसके अलावा इंस्पेक्टर रैंक के तीन अधिकारी भी एसआईटी टीम में शामिल हैं. इसके साथ ही केस दर्ज करने वाले सिविल लाइन थाने के अधिकारी भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेगी.
पुलिस ने विभव के साथ क्राइम सीन रीक्रिएशन किया
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 13 मई की सुबह क्या हुआ था? पूरी घटना जानने के लिए पुलिस ने विभव की मौजूदगी में घटनास्थल दोहराया. सूत्रों का कहना है कि विभव पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह सिर्फ हां या ना में जवाब दे रहे हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़ी हर कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है.
इतने लोगों के बयान दर्ज किये गये
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम केस को मजबूत करने के लिए हर सबूत जुटाने में लगी हुई है. पुलिस टीम ने सीएम आवास पर मौजूद कई कर्मचारियों और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए. अभी 15 से 20 और लोगों के बयान दर्ज होने बाकी हैं. इनमें पीसीआर स्टाफ और सिविल लाइंस थाना प्रभारी भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: जयंत सिन्हा ने ना वोट डाला, ना ही किया पार्टी का प्रचार, बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस