नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इसको लेकर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा के लिए नामांकित किए जाने के बाद अध्यक्ष  पद से इस्तीफा दे दिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक तीन उमीदवारों के नाम पर मुहर लगी. जिसमें स्वाति मालीवाल के अलावा मौजूदा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और एनडी गुप्ता शामिल हैं. संजय सिंह फिलहाल जेल में हैं. वे जेल से ही नामांकन करेंगे.

कौन हैं स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल एक ऐक्टिविस्ट के तौर पर काम करती रही है. वह दिल्ली महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष हैं. महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक मुद्दों को मजबूती से उठाने वाली स्वाति ने बहुत कम उम्र में अपने करियर की शुरूआत की थी. वह इंडिया अगेंस्ट करप्शन के वक्त से ही अरविंद केजरिवाल के साथ जुड़ी है. वह कड़े कानूनों की वकालत करने के साथ-साथ लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए कई कैंपेन और आंदोलनों से भी जुड़ी रही हैं. फिलहाल दिल्ली महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष भी हैं. DCW में शामिल होने से पहले, मालीवाल ने सार्वजनिक शिकायतों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में काम किया. मालीवाल सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले इंडियन अगेंस्ट करप्शन आंदोलन की मुख्य सदस्य थीं. 2015 में अरविंद केजरीवाल सरकार बनने के बाद मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. अब आम आदमी पार्टी उन्हे राज्यसभा भेजने कि तैयारी में है.

ये भी पढ़ें: रामगढ़ में खनन विभाग की कार्रवाई, स्टोन चिप्स लदे दो ट्रैक्टर जब्त

Share.
Exit mobile version