पाकुड़ : 108 श्री श्री स्वामी सत्यानंदजी महाराज परमहंस पाकुड़ पधार चुके हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. स्वामी जी का पाकुड़ श्याम नगर स्थित वर्मा विद्यालय में आगमन हुआ है.
प्रतिदिन सत्संग का समय तय
स्वामी सत्यानंद महाराज यहां 12 दिसंबर तक प्रवास करेंगे. सत्संग का समय प्रति दिन सुबह 10:30 बजे से 12:30 तक है, जबिक संध्या 6:00 से 8:00 बजे तक श्रद्धालुओं से रूबरू होंगे. वहीं, दन के 1 बजे से कीर्तन भजन का आयोजन किया जाएगा.
कीर्तन-भजन व भंडारे का होगा आयोजन
बता दें कि स्वामीजी के सत्संग को लेकर दुर्धरा से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है. रात 9 बजे के बाद गायक जियालाल ठाकुर के कीर्तन भजन का कार्यक्रम है. 12 तारीख को संध्या में स्वामी जी की आरती होगी. भंडारे का आयोजन किया जाएगा. आयोजन समित ने भारी संख्या में श्रद्धालुओं से सत्संग का लाभ उठाने का आग्रह किया है.