लखनऊ: समाजवादी पार्टी के महासचिव और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में हैं. दिवाली के मौके पर सपा नेता ने अपने एक्स हैन्डल (ट्विटर) पर विवादित ट्वीट करते हुए लिखा कि माता लक्ष्मी के चार हाथ कैसे हो गए. स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा “दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा और सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट और पीठ ही होती है. उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ और हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ, तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है. उनके इस बयान के बाद सियासी घमाशान मच गया है.

बीजेपी के स्लीपर सेल सपा में घुस गए हैं

यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि बीजेपी के स्लीपर सेल समाजवादी पार्टी में घुस गए हैं. इसलिए वो लगातार धार्मिक टिप्पणी करके लोगों की भावनाओं को आहत करते हैं. कांग्रेस ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर अखिलेश यादव से सवाल कर दिया है.  आखिर समाजवादी पार्टी इस पर खुलकर बोलती क्यों नहीं है.

स्वामी पर राष्ट्र द्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग

उधर सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की माता लक्ष्मी पर की गई टिप्पणी के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही है. हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि लखनऊ के हजरतगंज थाने में हिन्दू महासभा द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वामी प्रसाद मौर्य ने कभी रामचरितमानस के पन्नों को जलाया, कभी प्रभु श्री राम पर टिप्पणी की, इसी क्रम में कल ट्वीट कर माता लक्ष्मी जी का अपमान किया है. वहीं अखिलेश यादव का स्वामी प्रसाद मौर्य को लगातार सम्मानित करना, इसे बहुत ही घृणा की दृष्टि से देखा जाना चाहिए. शिशिर चतुर्वेदी ने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कल फिर से FIR दर्ज कराएंगे. इनपर FIR दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जाए.  साथ ही राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा, बीस सूत्री कमिटी ने उठाई केंद्र सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान की मांग

Share.
Exit mobile version