रांची: दुर्गा पूजा को लेकर रांची नगर निगम ने “स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया है. जिसके माध्यम से पूजा पंडालों के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जाना है. वहीं पूजा और त्योहारों के अवसर पर श्रद्वालुओं की भीड़ एवं पंडालों के इर्द-गिर्द निकलने वाले ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन किया जाता है. पूजा आयोजन समितियों द्वारा श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु पण्डालों में साफ-सफाई, विधि व्यवस्था, मॉनीटरिंग आदि में सराहनीय कार्य किया जाता रहा है. ऐसे में इस वर्ष “स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत निकाय अन्तर्गत आने वाले पूजा पंडालों की स्वच्छता का मूल्यांकन 9 से 13 अक्टूबर के दौरान गठित टीम/समिति के द्वारा किया जाएगा. प्रतियोगिता 200 मार्क्स की होगी. जिसमें कई मापदंड तय किए गए हैं.