झारखंड की एक महिला बैंक मैनेजर की बहादुरगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि आरोपित पति द्वारा महिला के फांसी लगाए जाने की बात कही जा रही है। असल वजह क्या है, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो पाएगी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला ओमेक्स सिटी का है। दरअसल, शुक्रवार की देर शाम को एक महिला को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-6 थाने से पुलिस अस्पताल में पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। मृतका की पहचान करीब 37 वर्षीय शिल्पी सोनम पत्नी राकेश के रूप में हुई। वह रांची के अपर बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की सीनियर मैनेजर थी। पति राकेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शिल्पी ने फांसी लगाई है। मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस ने महिला के मायके पक्ष को संपर्क किया तो शनिवार को परिजन बहादुरगढ़ पहुंच गए। उन्होंने कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस को दी शिकायत में रांची के निवासी दीपक ने कहा है कि रांची के निवासी राकेश के साथ उसकी बहन की शादी 6 जून 2014 को हुई थी। विवाह के समय शिल्पी सोनम सीतामढ़ी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में कार्यरत थी। उस वक्त राकेश हरियाणा ग्रामीण बैंक की सोनीपत स्थित शाखा में था। दोनों साथ रह सकें, इसलिए शिल्पी ने अपना तबादला गन्नौर करवा लिया था। कुछ दिन बाद उसे पता चला कि राकेश नशे का आदि है। इंजेक्शन के जरिए ड्रग्स लेता है। जब विरोध करने लगी तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी। अपनी बुरी आदतों को पूरा करने के लिए वह शिल्पी से रुपए लेने लगा। राकेश का दूसरी महिलाओं के साथ भी संपर्क था।
पुलिस को दी शिकायत में रांची के निवासी दीपक ने कहा है कि रांची के निवासी राकेश के साथ उसकी बहन की शादी 6 जून 2014 को हुई थी। विवाह के समय शिल्पी सोनम सीतामढ़ी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में कार्यरत थी। उस वक्त राकेश हरियाणा ग्रामीण बैंक की सोनीपत स्थित शाखा में था। दोनों साथ रह सकें, इसलिए शिल्पी ने अपना तबादला गन्नौर करवा लिया था। कुछ दिन बाद उसे पता चला कि राकेश नशे का आदि है। इंजेक्शन के जरिए ड्रग्स लेता है। जब विरोध करने लगी तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी। अपनी बुरी आदतों को पूरा करने के लिए वह शिल्पी से रुपए लेने लगा। राकेश का दूसरी महिलाओं के साथ भी संपर्क था।