रांची : रिम्स के ट्रामा सेंटर के बाहर कार में अनुज कुमार नाम के युवक की संदेहहास्पद स्थिति में कार से शव बरामद किए गए गया, मृतक के दोस्तों ने रिम्स के ट्रामा सेंटर के बाहर कार में डेथ बॉडी छोड़ कर फरार हो गए. घंटो रिम्स के ट्रामा सेंटर के बाहर शव कार में ही पड़ा रहा परिजनों के शिकायत के बाद बरियातू पुलिस कई घंटे बाद रिम्स पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों के अनुसार मृतक हजारीबाग का रहने वाला है और बस एजेंट के रूप में रांची में ही रहा कर काम किया करता था लेकिन दोस्तो के साथ हुए विवाद में अचानक अनुज कुमार जायसवाल की मौत हो गई और रात 2बजे कार से लेकर दोस्त रिम्स पहुंचे थे.