रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सबसे हॉट सीट बरहेट, जहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद उम्मीदवार हैं, का सस्पेंश खत्म कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें टुंडी सीट से विकास महतो और बरहेट सीट से गमालियम हेम्ब्रम को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इससे पहले 19 अक्टूबर को जारी पहली सूची में 66 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था, जिसमें 11 महिलाएं भी शामिल थीं.
बीजेपी की चुनावी रणनीति
बीजेपी इस बार झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शेष सीटें अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ दी गई हैं. एनडीए के अन्य सहयोगी दलों में आजसू (AJSU) 10 सीटों पर, जनता दल यूनाइटेड (JDU) दो सीटों पर, और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
भाजपा के मुख्य उम्मीदवार
बीजेपी की पहली सूची में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से, सीता सोरेन जामताड़ा से, चंपई सोरेन सरायकेला से, और गीता कोड़ा जगन्नाथपुर से चुनाव लड़ेंगे. झारखंड में मतदान दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होगा. बीजेपी इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन को सत्ता से हटाने का लक्ष्य बना रही है, जिससे राज्य की राजनीतिक स्थिति में बदलाव आ सकता है.
https://x.com/ANI/status/1850763238050562221