पाकुड़ : सीपीआई(एम) जिला कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई. मुख्य अतिथि सीपीआई (एम) की पोलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा करात पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान क्षेत्र का हाल चाल जाना. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के नेतृत्व में लोकतंत्र और संविधान पर लगातार हमला कर हमारे देश के फेडरल चरित्र को ही खत्म करने की साजिश की जा रही है. इस बार के संसद सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से संसद की सुरक्षा के संबंध मे वक्तव्य दिए जाने की मांग करने पर लगभग 146 से ज्यादा विपक्षी सांसदों को संसदीय नियमों की घोर अवहेलना करते हुए निलंबित कर दिया गया है. यह लोकतंत्र पर सत्ता पक्ष का एक बड़ा हमला है, जिसका मुकाबला करना होगा. जिसकी शुरूआत आईएनडीआईए गठबंधन की ओर से 22 दिसंबर को देशव्यापी लोकतंत्र बचाओ दिवस मनाये जाने से होगी.
उन्होंने कहा कि आज राज्यपाल केंद्र सरकार के एजेंट के रुप में काम कर रहें हैं. इनका काम विपक्ष शासित राज्यों के प्रशासन में केवल अनुचित हस्तक्षेप करना रह गया है. जिले में बंद पड़े पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित करने, जिले के लाखों बीडी मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा दिए जाने, निर्माण कामगारों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने, भारी वर्षा से धान की फसल बर्बाद होने का आकलन कर किसानों को मुआवजा दिए जाने और मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप अमडापाड़ा और लिट्टीपाडा प्रखंडों में वन अधिकार कानून के तहत आदिवासियों को वन पट्टा प्रदान किए जाने और शेरसाहवादी अल्पसंख्यकों को स्थाई प्रमाण पत्र देने की मांगों को लेकर सीपीआई (एम) जिले के विभिन्न प्रखंडों में जनसुनवाई कर रही है. जिसके बाद 10 जनवरी तक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर 20 जनवरी से जिले के सभी प्रखंडों में आंदोलन करेगी. बैठक में पार्टी पदाधिकारी शिबानी पाल, जिला सचिव गोपीन सोरेन, मो. नादेर समेत पार्टी कार्यकर्ताओं मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति की मिमिक्री एवं सत्र में दो विधायकों के निलंबन के विरोध में धनबाद में बीजेपी ने निकाली आक्रोश रैली
दिल्ली: के इस फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे बड़े वाहन, कोर्ट के रुख से जगी उम्मीद, स्कूल…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
This website uses cookies.