रांची। राज्य के पूर्व खनन सचिव सिंघल को ईडी की विशेष अदालत ने आज न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें एक नंबर उपलब्ध कराया गया है। वह नंबर – 1187 है जिसे कैदी या बंदी नंबर कहा जाता है। आम बोल-चाल की भाषा में यह नंबर जेल में बंद किसी “कैदी” की पहचान होती है।
हालांकि टेक्निकल भाषा में अभी उन्हें बंदी ही माना जायेगा। सजा सुनाये जाने के बाद किसी को कैदी माना जाता है। इसलिए उन्हें जो नंबर मिला है, तकनीकि भाषा में उसे बंदी नंबर कहा जाता है।