रांची। जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार आईएएस छवि विशेष कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पूछताछ के लिए पहले दिन ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। जहां उनसे आर्मी सहित कई जमीन की जालसाजी मामले में पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि शनिवार को विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अदालत में पेशी के दौरान कोर्ट ने ईडी को 6 दिनों की रिमांड में लेने की मंजूरी दी है हालांकि ईडी ने अदालत से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। वहीं पूछताछ की अवधि रविवार से शुरु हो गई। उसके बाद आगामी 12 मई को फिर अदालत में आईएएस छवि रंजन की पेशी की जाएगी।
गौरतलब है कि 4 मई को छवि रंजन स्थित प्रवर्तन निदेशालय यानी डी के कार्यालय पहुंचे थे। जहां उनसे लगभग 10 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। बताते चलें कि ईडी के हाथ लगने वाले छवि रंजन के दूसरे डीसी हैं। इससे पूर्व पूजा सिंघल पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की थी। फिलहाल वह भी जेल में बंद है।