रांची: मनी लॉड्रिंग मामले में जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम की फरार पत्नी राज कुमारी और उनके पिता गेंदा राम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. दोनों को निचली अदालत से अग्रिम जमानत नहीं मिलने पर ईडी कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुई है. इतना होने पर भी दोनों कोर्ट के समक्ष सरेंडर नहीं किये, तो ईडी ने इश्तेहार निकाला है. अब ईडी संबंधित लोगों के ठिकानों पर इश्तेहार चस्पा कर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी.

इस मामले में सभी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण वीरेंद्र राम से जुड़े केस न्यायिक प्रक्रिया के एक ही स्तर पर लगभग 11 माह से लंबित चल रहा है. ईडी ने वीरेंद्र राम को 22 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में है. ईडी ने 21 अप्रैल 2023 को मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें वीरेंद्र राम की पत्नी, पिता, सीए समेत अन्य के नाम शामिल है. चार्जशीट दाखिल होने के बाद से सभी की मुश्किलें बढ़ी हुई है.

ये भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

ये भी पढ़ें: भाजपा को बड़ा झटका, लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल हुई गायिका अनुराधा पौडवाल, सियासी पारी का हुआ आगाज

 

Share.
Exit mobile version