रांची: विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पिछले 5 वर्षों में किए वादों पर जवाब मांगने को लेकर हंगामे के बाद 18 विधायकों को निलंबित कर दिया गया. शुक्रवार को निलंबित विधायकों ने सीएम के विधानसभा स्थित कार्यालय के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के 18 विधायकों को 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया गया. बता दे कि मुख्यमंत्री के कक्ष के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इन मुद्दों पर मांगा जवाब
प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने पारा शिक्षक, मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, रसोइया, कृषि मित्र, एएनएम, होमगार्ड, पोषण सखी, जल सहिया, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, पारामेडिकल, नगर पालिका सफाई कर्मचारी, 5 लाख प्रति वर्ष रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, स्थानीय नीति, नियोजन नीति, जेपीएससी घोटाला, जेएसएससी घोटाला आदि सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा.