गुमला: डायन बिसाही की शक में भतीजे ने अपने बड़े चाचा और चाची की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी है. घटना कल (22 अप्रैल) देर रात की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी भतीजा अपने बच्चों की बीमारी को लेकर परेशान था और उसे शक था की उसकी चाची और चाचा ओझा गुणी कर उसके बच्चे को बीमार कर दे रहे हैं. जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने हत्या के बाद थाने में सरेंडर कर अपने गुनाह को कबूल कर लिया है.