नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी जिला अदालत परिसर में गुरुवार को संदिग्ध विस्फोट से यहां सनसनी फैल गई।
सूत्रों ने बताया कि अदालत परिसर में आज एक टिफिन में विस्फोट हुआ। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
विस्फोट के बाद यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने छानबीन शुरू कर दी, बताया जाता है कि एहतियातन अदालती की कार्रवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि विस्फोट की जांच की जा रही है।