रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू चौक के पास स्प्लेंडर सवार तीन अपराधी ने चर्चित सुषमा बड़ाइक को 2 गोली मारा है। बाइक सवार दो हेलमेट पहने थे, जबकि तीसरा बिना हेलमेट का था। अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधी को संभावित जगहों पर छापेमारी कर पकड़ने का प्रयास कर रही है। हालांकि, अभी तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
गोली मारने के बाद अपराधी भागा है रातू रोड की तरफ
सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि अपराधी गोली मारने के बाद सहजानंद चौक होते हुए रातू रोड की तरफ भागा है। लेकिन, रातू रोड की तरफ आने वाले रास्ते मे कुछ दूर आने के बाद अपराधी बाएं तरफ गली में घुस गए है।
गंभीर अवस्था में मेडिका में चल रहा है सुषमा बड़ाइक का इलाज
आईपीएस पीएस नटराजन पर यौन शोषण का केस कर चर्चा में आयी महिला सुषमा बड़ाइक का मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अपराधियों ने पीछे से गोली मारी है। जिसमें एक गोली उसके शरीर से निकल गया है, जबकि दूसरी गोली शरीर के अंदर फंसी हुई है। डॉक्टर की टीम गोली निकालने का प्रयास में जुटी है। उसकी स्थिति अभी तक गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर उसे वेंटिलेटर पर रखे हुए है।