JoharLive Team
- मुआवजा और अनुकम्पा नौकरी दिलाने के लिए सीएम जनसंवाद से लगाई गुहार
गुमला। जिले के रायडीह ब्लॉक के पोगरा गांव निवासी सुशीला देवी ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र में शिकायत दर्ज कर मुआवजा और अनुकम्पा आधारित चतुर्थवर्गीय अनुसेविका की नौकरी दिलाने के लिए गुहार लगाई है। सुशीला ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र में दिये गये आवेदन मेंं कहा है कि 10 मई 2019 को उग्रवादियों ने मेरे पति केसरी दास की हत्या कर दी थी। इस संबंध में रायडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। पति की मौत के बाद प्रशासन से मुआवजा और अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी की मांग की थी, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे और बुढ़ी सास हैं। परिवार के लालन-पोषण करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। किसी तरह दोना-पत्तल बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हूं। सुशीला देवी का मामला पुलिस अधीक्षक गुमला में विचाराधीन है।