पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर आज पटना लाया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार आज शाम पटना के गंगा घाट पर किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे, वे शाम 4 बजे पटना पहुंचेंगे. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का कल रात निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे और दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था.
सुशील मोदी का पार्थिव शरीर दिल्ली एयरपोर्ट से विशेष विमान से पटना लाया जा रहा है. उनकी पत्नी, दोनों बेटे और निजी सचिव शैलेन्द्र ओझा पटना पहुंचेंगे. सुशील मोदी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके निजी आवास पर रखा जाएगा. फिर यहां से बीजेपी कार्यालय ले जाया जाएगा और पटना के गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कई दिग्गजों ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट में लिखा कि बिहार में बीजेपी के उदय और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. उन्होंने आपातकाल का कड़ा विरोध करते हुए छात्र राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाई. वह बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के तौर पर जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों पर उनकी समझ बहुत गहरी थी. प्रशासक के रूप में भी उन्होंने सराहनीय कार्य किया. जीएसटी पारित कराने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव याद रखी जायेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. शांति!’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुशील मोदी के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन की खबर से दुखी हूं. आज बिहार ने राजनीति के एक महान नेता को हमेशा के लिए खो दिया है. एबीवीपी से लेकर बीजेपी तक सुशील मोदी संगठन और सरकार में कई अहम पदों पर रहे. उनकी राजनीति गरीबों और पिछड़ों के हितों को समर्पित थी. उनके निधन से बिहार की राजनीति में जो शून्यता आयी है, उसे लंबे समय तक नहीं भरा जा सकता. दुःख की इस घड़ी में पूरी भाजपा उनके शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें. ‘शांति शांति.’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पूर्व डिप्टी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘उपमुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने मेरे साथ लंबे समय तक काम किया. उनसे मेरे व्यक्तिगत संबंध थे. मैंने आज एक सच्चा मित्र और एक मेहनती राजनेता खो दिया है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, ‘बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील और मेहनती नेता सुशील मोदी के असामयिक निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें. शांति.’