पटना : सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया है. उनका पार्थिव शरीर करीब 2 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा. उनके पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट से सीधे राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास ले जाया गया. उनका अंतिम संस्कार शाम 6 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर किया जाएगा. इस मौके पर स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नाम मौजूद रहेंगे. सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की खबर है.
सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर पटना पहुंच गया है. पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. पटना एयरपोर्ट परिसर में ही बीजेपी के तमाम नेताओं ने सुशील मोदी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद फूलों से सजी कार में उन्हें राजेंद्र नगर स्थित उनके घर ले जाया गया. इसके बाद पार्थिव शरीर बीजेपी कार्यालय जाएगा. अंतिम संस्कार आज शाम करीब 5.30 बजे होगा.
सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार दीघा घाट पर होगा. पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से हार्डिंग रोड, आर ब्लॉक ओवरब्रिज, चिरैयाटांड़ ब्रिज, डॉ आरएन सिंह गोलंबर होते हुए राजेंद्र नगर कंकड़बाग ब्रिज होते हुए राजेंद्र नगर आवास तक जायेगा. आवास से विजय निकेतन (संघ कार्यालय) दिनकर चौराहा-नाला रोड, भट्टाचार्य मोड़, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इस्कॉन मंदिर, बुद्ध मार्ग ब्रिज होते हुए सप्तमूर्ति बिहार विधानसभा और फिर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. राज्य कार्यालय से आयकर गोलंबर, पुनाईचक, विश्वेश्वरैया भवन, अटल पथ और फिर सीधे दीघा घाट तक जायेगी.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.