Bihar : बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण के बीच बड़ी संख्या में सर्वे कर्मी नौकरी छोड़कर जा रहे हैं. 17 जनवरी को भू अभिलेख एवं परिमाण निदेशालय ने एक साथ 10 भूमि सर्वेक्षण कर्मियों का त्यागपत्र स्वीकार किया है. कुल मिलाकर, 84 सर्वे कर्मियों ने एक ही दिन में इस्तीफा दिया, जिनमें से 10 का त्यागपत्र स्वीकार किया गया और 74 सर्वे कर्मियों का चयन JE के पद पर हुआ है, लिहाजा विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है.
इन इस्तीफों में से अधिकतर कर्मी बंदोबस्त कार्यालय, दरभंगा से हैं, जहां 10 भूमि सर्वेक्षण अमीन का इस्तीफा स्वीकार किया गया है. बंदोबस्त पदाधिकारी दरभंगा की अनुशंसा पर भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने यह निर्णय लिया है. इन इस्तीफों की स्वीकृति विश्वविद्यालय से प्राप्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन पर निर्भर होगी. यदि शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाते हैं, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. यह जानकारी राजस्व और भूमि सुधार विभाग की ओर से जारी की गई है.
बंदोबस्त कार्यालय जिसमें समस्तीपुर के 27 और बांका के 47 कर्मियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है. यह सभी बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा कनीय अभियंता के पद पर चयनित हुए थे और काउंसलिंग के लिए इन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता थी.
इन इस्तीफों और अनापत्ति प्रमाण पत्रों के माध्यम से भूमि सर्वेक्षण विभाग में जारी बदलावों को देखा जा सकता है, क्योंकि कई कर्मी नए अवसरों के लिए स्थानांतरित हो रहे हैं.
Also Read : RG Kar Hospital Case में फैसला आज, फांसी की मांग
Also Read : अब सभी Teachers को करनी होगी 50 घंटे की ट्रेनिंग, ऊपर से आया ऑर्डर!
Also Read : पूर्व पार्षद पति ह’त्याकांड में दोषियों को सजा 22 को
Also Read : नहीं रहे ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम अभिनेता अमन जायसवाल, हादसे में गई जान
Also Read : JHARKHAND के इन जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी