रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर लिया गया है. पथ प्रमंडल रांची के इंजीनियरों और ठेकेदार ने इस सर्वे को अंजाम दिया, जिसमें पोटपोटो नदी पर बनने वाले पुल की स्थल जांच भी की गई. अब जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा. इंजीनियरों ने भू-अर्जन की स्थिति की भी समीक्षा की और बताया कि कांके रोड की ओर से जमीन की कोई समस्या नहीं है.
यहां से सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा, इसके पहले रैयतों को मुआवजा देने के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जहां जमीन उपलब्ध नहीं है, वहां जल्द ही भू-अर्जन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस सड़क निर्माण का हिस्सा ‘इनर रिंग रोड’ परियोजना के तहत लिया गया है. यह पहले चरण की सड़क है, जिसे अब शुरू किया जा रहा है. इसके बनने से रातू रोड और पंडरा इलाके के लोग सीधे कांके रोड पहुंच सकेंगे, और कांके एवं कांके रोड से कमड़े, पंडरा, रातू रोड तक पहुंचना आसान हो जाएगा.
गोशाला के पास खोदे गए गड्ढे को भरने का निर्देश
रांची, हरमू रोड में गोशाला के पास कई दिनों से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया था, जिससे राहगीरों को कठिनाई हो रही थी. पथ निर्माण विभाग ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर इस पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गड्ढा पानी की आपूर्ति वाली पाइपलाइन को ठीक करने के लिए खोदा गया था, लेकिन इसे भरने की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई थी. विभाग के इंजीनियरों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बात की है, और अगर वे इस गड्ढे को नहीं भरते हैं, तो पथ विभाग इसे भरने की जिम्मेदारी लेगा.