JoharLive Desk
मुंबई : कई शहरों में किए गए एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है कि भारत में करीब 75 फीसदी युवा 21 साल की उम्र पूरी होने से पहले ही शराब का सेवन कर लेते हैं। शराब के सेवन के लिए कानूनी उम्र सीमा 21 साल है। दक्षिण मुंबई में स्थित सेंट
जेवियर कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्रों ने हाल में यह सर्वेक्षण किया। कॉलेज में इतिहास विभाग के प्रमुख डॉ. अवकाश जाधव के मार्गदर्शन में यह सर्वेक्षण किया गया।
रिपोर्ट के नतीजों को सहायक पुलिस आयुक्त और अधीक्षक, नशीला पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी), भूमेश अग्रवाल के सामने गुरुवार को पेश किया गया। सर्वेक्षण में मुंबई, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान समेत कई शहरों के 16 से 21 साल आयु वर्ग
के कम से कम 1,000 युवाओं को शामिल किया गया था। इस सर्वेक्षण में चेक गणराज्य की राजधानी प्राग और मध्य यूरोप के देश हंगरी को भी शामिल किया गया।
सर्वेक्षण में यह पता चला है कि कम से कम 75 फीसदी युवा 21 साल की उम्र पूरी होने से पहले ही शराब का सेवन कर चुके थे, जबकि शराब के सेवन के लिए कानूनी उम्र 21 साल है। 47 फीसदी युवा सिगरेट का सेवन कर चुके थे। इसमें यह भी कहा
गया है कि 20 फीसदी युवा मादक पदार्थ का, जबकि 30 फीसदी युवा हुक्का पी चुके थे।
रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 88 फीसदी युवा 16 से 18 वर्ष की उम्र में अन्य तरह का नशा कर चुके थे। इसके अनुसार जिज्ञासा, साथियों का दबाव और ऐसे नशीले पदार्थों तक आसान पहुंच ऐसे प्रमुख कारक हैं जो युवाओं को नशे की ओर धकेलते हैं।
सर्वेक्षण में शामिल 17 फीसदी युवाओं ने बताया कि अपनी नशे की आदत से उबरने के लिए उन्होंने बाहरी मदद ली, जबकि 83 फीसदी ने कहा कि उन्हें मालूम नहीं है कि इस समस्या से निकलने के लिए उन्हें कहां से और कैसे मदद मिलेगी।
रिपोर्ट पर अवकाश जाधव ने कहा, इस सर्वेक्षण का मकसद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक आदतों को अपनाने के पीछे की जमीनी हकीकत और इसके कारण को समझना और ऐसी आदतों को बढ़ावा देने में शामिल लोगों की पहचान करना है।