पाकुड़: पुलिस महानिरीक्षक, श्री क्रांति कुमार गड़िदेशी ने दुमका प्रक्षेत्र, दुमका से पुलिस अधीक्षक, कार्यालय, पाकुड़ एवं पुलिस केंद्र पाकुड़ का वार्षिक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी शाखाओं के संचिकाओं एवं पंजियों का अवलोकन किया और ज्यादातर शाखाओं का कार्य संतोषजनक पाया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने कार्यालय में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया। इसके अलावा, उन्होंने पंजी एवं संचिकाओं के बेहतर रख रखाव/अद्यतन रखने वाले शाखा प्रभारी को पुरस्कृत किया।
हालांकि, प्रभारी सामान्य शाखा के द्वारा पंजियों को अद्यतन नहीं रखने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई की गई तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इस अवसर पर पुलिस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी एन आजाद, हेडक्वार्टर डीएसपी ,महेशपुर अनुमंडल डीएसपी सभी थाना का थाना प्रभारी पदाधिकारी मौजूद थे।