देवघर: जिले की तीन विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. शनिवार को देवघर कॉलेज परिसर में हुई मतगणना के बाद जिला प्रशासन ने शाम में चुनाव परिणाम जारी किया है. इसमें देवघर सीट से राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान ने जीत दर्ज की है. उन्हें 156079 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी नारायण दास को 39721 वोटों से हराया. नारायण दास को कुल 116358 वोट मिले. सुरेश पासवान पहले भी देवघर से तीन बार देवघर से विधायक रह चुके हैं. इस बार उन्होंने चौथी बार जीत दर्ज की है. जिले में सबसे बड़े जीत के अंतर से सुरेश पासवान जीते हैं. वहीं सारठ से झामुमो प्रत्याशी उदय शंकर उर्फ चुन्ना सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्हें 143953 वोट मिले. उन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंदी भाजपा के रणधीर सिंह को 37429 वोटों से शिकस्त दी. रणधीर सिंह को 97790 वोट मिले. जबकि मधुपुर से झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन विजयी घोषित किए गए हैं. उन्हें 143953 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के गंगा नारायण सिंह को 20027 वोटों से हराया.
जीते हुए प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाने पूर्णिया सांसद पहुंचे देवघर
महागठबंधन के जीते प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाने के लिए पूर्णिया के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव शनिवार शाम को देवघर पहुंचे. मतगणना स्थल देवघर कॉलेज में पहुंचकर पप्पू यादव ने चुनाव जीते महागठबंधन के विजयी प्रत्याशी चुन्ना सिंह, सुरेश पासवान और हफीजुल हसन का हौसला बढ़ाया और जीत की बधाई दी.