रांची : भीषण गर्मी में जहां लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं, वही रांची में युवाओं की टोली सूरजभान सिंह के नेतृत्व नेक कार्यों में लगी है. यह टोली मुहिम चलाकर दिन पर सड़क पर रहकर अपने परिवार का पेट पालने वाले लोगों के बीच धूप से बचाव के लिए छतरी, डाब पानी, ग्लूकोज और पानी का बोतल देकर उन्हें गर्मी से बचाने का प्रयास कर रही है. टोली में नवीन कुमार, अंकित राज, रवि गुप्ता, मन्नू चौधरी, रोशन सिंह राजपूत, गुड्डू समेत कई युवा शामिल हैं.