रांची: राजधानी में रविवार को रांची जिला छठ पूजा समिति की बैठक किशोरगंज स्थित एलपी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई जिसमें आगामी आने वाले छठ पूजा को लेकर विभिन्न प्रकार की रणनीतियां तय की गई. पूर्व समिति को भंग कर नए सिरे से इस वर्ष के लिए समिति का गठन किया गया है. बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए सभी सदस्यों ने सूरजभान सिंह से नेतृत्व करवाने का निर्णय लिया है. इसके बाद सूरजभान सिंह ने युद्ध स्तर पर समिति के विभिन्न दायित्व और लक्ष्यों को हासिल करने का मंत्र दिया. समिति के लक्ष्यों में मुख्य रूप से 501 छठ व्रतियों को महापर्व से पूर्व ही पूजा की सामग्री दी जाएगी साथ ही चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी. वहीं घाटों पर एनडीआरएफ टीम के साथ मौजूद रहेंगे महिला व पुरुष वॉलिंटियर.
समिति के गठन के बाद इन्हे मिली जिम्मेदारी
संरक्षक के रूप मे संजीव विजयवर्गीय, रमेश सिंह ,शशांक राज ,सुमित सिंह, सुजीत सिंह, नीरज सिंह, ललन सिंह, निशांत यादव
- अध्यक्ष: सूरजभान सिंह
- महामंत्री: नवीन कुमार
- मुख्य सलाहकार: बबलू चौधरी ,श्याम किशोर सिंह, अभिमन्यु ओझा, आशुतोष द्विवेदी, आदर्श सिंह, चंदन मिश्रा
- उपाध्यक्ष: रजनीश पांडे, समी वर्मा, मुस्कान रानी, उज्जवल मिश्रा, अतुल पांडे
- मंत्री: शुभम जायसवाल, मानिक साहू, रोशन सिंह राजपूत, उत्तम सोनी, दीपक चौरसिया, प्रियांशु मलिक, सनी साहू, सुमित साहू
- कोषाध्यक्ष: रवि गुप्ता , सह कोषाध्यक्ष प्रियांशु कश्यप, मन्नू चौधरी
- महासचिव: मनोज कुमार साहू, विकास कुमार गुप्ता,
- कार्यकारी अध्यक्ष: उज्जवल साहू
- सचिव: मीरा गुप्ता, बेबी गाड़ी, अमर केसरी, सुधांशु चौरसिया, हिमांशु रजक, रवि कुमार गुप्ता, ओशांक कुमार, विकास केसरी, रंजन कुमार
- प्रचार मंत्री: श्याम बाबू,
- सोशल मीडिया प्रभारी: आदित्य सोनी, अनंत राज, सौरभ वर्मा
- मीडिया प्रभारी: सौरभ राय, रजनीश पांडे, विष्णु शर्मा
- कार्य समिति में अभिषेक पाल, शुभम साउ, अनीश कुमार, स्वजल गुप्ता, सेंटी कुमार, अंकुश करमाकर, अजय कुमार, चंदन कुमार पांडे, सुदेश नायक, अंकित कुमार, केशव टब्रीवाल, प्रियांशु कश्यप, रोहित रजक, अविनाश आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:स्कूलों में 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को भावी मतदाताओं के तौर पर चिन्हित करने की तैयारी